Share Market Fall: भारत पर टैरिफ धमकी के बाद से शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 308 अंक टूटा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर आयात शुल्क और बढ़ाने की धमकी के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स 308.47 अंक यानी 0.38 प्रतिशत टूटकर 80,710.25 अंक पर आ गया। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 भी सोमवार के मुकाबले 73.20 अंक (0.30 प्रतिशत) नीचे 24,649.55 अंक पर आ गया। एनएसई में ऑटो, धातु और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद को छोड़कर अन्य सेक्टरों के सूचकांक लाल निशान में बंद हुये। श्री ट्रंप की धमकी के बाद तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही। स्वास्थ्य, फार्मा, एफएमसीजी, आईटी और रियलिटी सेक्टरों पर भी दबाव रहा। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा था कि भारत ने यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई में मरने वाले लोगों की चिंता किये बगैर रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदना जारी रखा है। इसे देखते हुये अमेरीका भारत पर आयात शुल्क और बढ़ा सकता है। बीच कारोबार में सेंसेक्स ऊपर 81,010.49 अंक और नीचे 80,554.40 अंक तक गया। निफ्टी-50 का दिन का उच्चतम स्तर 24,733.10 अंक और निचला स्तर 24,590.30 अंक रहा। 

सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और अन्य 13 के गिरावट के साथ बंद हुये। अडानी पोर्ट्स का मुनाफा एकल आधार पर पहली तिमाही में 35 प्रतिशत घटने के कारण उसका शेयर 35 फीसदी लुढ़क गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.40 प्रतिशत और इंफोसिस में 1.39 प्रतिशत की गिरावट रही। 

आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इटरनल और बीईएल के शेयर भी 0.80 फीसदी टूट गये। वहीं, टाइटन में सबसे ज्यादा 2.16 फीसदी की तेजी रही। मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.30 प्रतिशत, ट्रेंट में 1.22 प्रतिशत और भारती एयरटेल में 0.77 प्रतिशत की बढ़त रही। विदेशों में शेयर बाजारों में तेजी रही। 

एशिया में जापान का निक्केई 0.64 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.68 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96 फीसदी की मजबूती में बंद हुआ। जर्मनी का डैक्स 0.52 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.36 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

ये भी पढ़े : अमेरिका की टैरिफ धमकी के बीच शुरुआती कारोबार प्रभावित, सेंसेक्स-निफ्टी में शामिल कंपनियों के शेयर में सबसे अधिक गिरावट

संबंधित समाचार