8 अगस्त को होंगे बेसिक शिक्षकों के स्वैच्छिक तबादले : ट्रांंसफर के तुरंत बाद कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में स्वैच्छिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि शिक्षक, शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्यों के तबादले 8 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे।

 6 अगस्त तक होगा आवेदन सत्यापन : संबंधित जिलों के बीएसए (BSA) को निर्देशित किया गया है कि वे 6 अगस्त (बुधवार) तक समस्त ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लें। सत्यापन के बाद, 8 अगस्त को तबादला सूची ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी।

कार्यभार ग्रहण में ढिलाई नहीं चलेगी : सचिव तिवारी ने स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों को स्थानांतरण आदेश प्राप्त होंगे, उन्हें तुरंत नए विद्यालय में कार्यभार संभालना होगा। आदेश के पालन में किसी भी प्रकार की ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।

ऐसे हुआ था आवेदन
  • 25 विद्यालयों तक विकल्प देने की सुविधा शिक्षकों को दी गई थी।
  • कम से कम एक विद्यालय का विकल्प देना अनिवार्य था।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त रखी गई थी।
  • जिन विद्यालयों में शिक्षक सरप्लस हैं, वहां से ट्रांसफर की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई।

पहले चरण में 20,000 से अधिक तबादले : इससे पहले परिषद ने 30 जून 2025 को 20,000 से अधिक शिक्षकों के स्थानांतरण उनकी स्वेच्छा के अनुरूप किए थे। परिषद का कहना है कि इस प्रक्रिया से विद्यालयों में बेहतर शिक्षण माहौल तैयार होगा।

यह भी पढ़ें:- दस लाख की क़ीमत : बहू का दर्द, जंगल की रात और वहशी साज़िश!....बाराबंकी की रूह कंपा देने वाली दास्तान

 

संबंधित समाचार