संभल: अब 21 को होगी जामा मस्जिद हरिहर मंदिर मामले में सुनवाई
संभल, अमृत विचार। संभल के शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरिहर मंदिर मामले में अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण मंगलवार को सुनवाई नहीं हो पाई। सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में इस मामले के 21 अगस्त की तारीख तय की गई है।
हिन्दू पक्ष की और से मुकदमें के एक पक्षकार कैला देवी धाम के महंत ऋषि गिरी महाराज ने बताया कि हमने अदालत में एक प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि मुस्लिम पक्ष ने अपना जवाब अब तक दाखिल नहीं किया इसीलिए हमारे पक्ष में डिग्री होनी चाहिए। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता श्री गोपाल शर्मा ने कहा कि हमारी ओर से दिये गये तीन प्रार्थना पत्रों में वादी के पक्ष में डिग्री की मांग के साथ ही अदालत से अनुरोध किया गया है कि मस्जिद पक्ष द्वारा डब्लू एस फाइल नहीं किया गया है इसलिए अब उनका डब्लू एस का अवसर समाप्त किया जाना चाहिए।
शाही जामा मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता शकील अहमद वारसी ने कहा कि अदालत में सभी पक्ष अपनी बात कहते हैं। हमारा पक्ष भी सुना जाएगा यदि डिग्री किए जाने योग्य होगा तो डिग्री होगा । बताया कि वकीलों की हड़ताल के कारण न तो आज सुनवाई हुई और न ही उनका डब्लूएस दाखिल हुआ ।
