बदायूं : डंपर से टकराकर कार सवार बच्चे की मौत, माता-पिता घायल
जिला संभल के थाना बनियाठेर के पास कैंटर से टकराकर डंपर में घुसी थी कार
बदायूं, अमृत विचार: रक्षाबंधन का त्यौहार मनान के लिए अपने गांव लौट रहे परिवार की कार को एक कैंटर ने साइड से टक्कर मार दी। कार डंपर में जा घुसी। हादसे में चार साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी प्रवेश हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में रहकर मजदूरी करते थे। रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते वह अपने गांव परसिया कार से लौट रहे थे। प्रवेश के साथ उनकी पत्नी मीना, चार साल का बेटा अयांश, दो महीने का बेटा लवियान और कुछ अन्य लोग भी थे। संभल के बनियाठेर क्षेत्र में चंदौसी की ओर से आए कैंटर ने उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित हो गई और खडे़ डंपर से टकरा गई। हादसे में अयांश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रवेश, मीना समेत पांच लोग घायल हो गए। प्रवेश को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: बारिश के दौरान गिरा मकान...किसान की मलबे में दबकर मौत, पत्नी व बेटा घायल
