अदाणी के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने साधी चुप्पी... बोले राहुल- प्रधानमंत्री के हाथ बंधे हुए हैं...
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने इसलिए दृढ़ता से खड़े नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में जांच चल रही है। अदाणी ने अपने समूह और स्वयं पर पहले लगे अनियमितता के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1952952428803809341
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत की जनता, कृपया समझिए। बार-बार की चेतावनियों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी का ट्रंप के सामने टिक न पाने का कारण अदाणी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जांच है।”
उन्होंने आगे दावा किया कि मोदी को “एए” और रूसी तेल सौदों से जुड़े वित्तीय संबंधों के सामने आने का भी डर है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथ पूरी तरह बंधे हुए हैं। कांग्रेस नेता अक्सर अंबानी और अदाणी को “एए” कहकर संबोधित करते हैं।
यह भी पढ़ेंः यूपी में 'Decriminalization Bill' का तैयार हो रहा मसौदा, 98 प्रतिशत से अधिक कारावास संबंधी प्रावधान किए जाएंगे समाप्त
