UP Weather: 3 दिन झमाझम मानसूनी बारिश की धीमी पड़ी रफ्तार, लखनऊ में 11.1 मिमी की औसत बारिश दर्ज
अमृत विचार,लखनऊ: तीन दिन झमाझम के बाद मानसूनी बारिश की रफ्तार मंगलवार को तोड़ी धीमी पड़ गई। दिन में घने बादलों के बीच रुक रुक कर फुहारें पड़ती रही। बादलों की सक्रियता घटते ही दिन के पारे में 4.1 डिग्री सेल्सियस का उछाल देखने को मिला। मंगलवार शाम तक पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में 11.1 मिमी की औसत बारिश दर्ज की गई।
माैसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी बादलों की सक्रियता बनी रहेगी, लेकिन भारी बारिश के आसार नहीं हैं। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र अमाैसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी आई है। बुधवार से बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत हैं।
ये भी पढ़े : अब यूपी से होगा फ्यूचर साइंटिस्ट, स्पेस आन व्हील्स बस के माध्यम बच्चों तक पहुंचेगी मोबाइल प्रयोगशाला
