रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, समर्थकों ने हमलावरों पर जमकर चलाए लात-घूंसे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायबरेली: पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को रायबरेली के सारस चौराहे पर हमला हुआ। यह घटना उस समय हुई जब स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत किया जा रहा था। स्वागत के दौरान पीछे से एक युवक आया और माला पहनाने के बार मौर्य पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। गुस्साए समर्थकों ने हमलावरों को पकड़लिया और उनकी जमकर पिटाई की। गनीमत रही की इस हमले में राष्ट्रीय सोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष को किसी प्रकार की कोई चोट नही आई। मौजूद पुलिस बीच बचाव करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। चोटिल हुए लोगों को जिला अस्पताल  पहुंचाया। 

 

बुधवार की दोपहर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला लखनऊ से फतेहपुर जा रहा था। शहर के सारस होटल के पास पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ लग गई। यह देखकर काफिला रुक गया। स्वागत में खड़े समर्थकों ने अपने नेता का फूल मालाओं से स्वागत करने लगे। समर्थको ने अपने नेता का स्वागत करते हुए जमकर नारे बाजी किया। इसी बीच कुछ दो युवकों ने हमला बोल दिया। हमले होते देख समर्थकों ने अराजक तत्वों को दौड़ा लिया। अराजक तत्वो व समर्थको के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौजूद पुलिस मौके की नजाकत को देखते हुए दोनों के बीच बचाव का प्रयास करते हुए मामले को शांत करने में जुट गई, लेकिन मौजूद पुलिस के सभी प्रयास विफल रहे।  

स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली से होते हुए फतेहपुर की यात्रा पर थे। हमले के बाद उनका काफिला तुरंत ही फतेहपुर के लिए रवाना हो गया। मौर्य ने इस घटना के लिए योगी सरकार और साथ ही करणी सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर  मामले को गंभीर रूप धारण करते हुए देख पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। मिल एरिया थानाध्यक्ष अजय कुमार राय ने दोनों युवकों को कस्टडी में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कुछ लोग उन्हें करनी सेना से जोड़ रहे है।

यह भी पढ़ेंः यूपी के विधायक सीखेंगे एआई का इस्तेमाल, 10 अगस्त को लगेगी प्रशिक्षण पाठशाला 

संबंधित समाचार