बरसात में जानलेवा बना करंट...बिजली विभाग को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की समस्या है तो कहीं बिजली न आने से परेशानी हो रही है। कहीं करंट लगने से लोगों की जान जा रही हैं। जिसके चलते विद्युत विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों को जागरूक रहने का आह्वान किया है।

शासन के निर्देश पर एडवाइजरी जारी करके अधीक्षक अभियंता ने कहा कि बारिश के मौसम में सतर्क रहने की बहुत जरूरी है। बिजली के खंभों को नहीं छूना चाहिए और खंभों से जानवरों को भी न बांधें। बिजली की लाइन के नीचे किसी भी प्रकार का कार्यक्रम न करें। बिजली की लाइन से उचित दूरी बनाकर ही भवन का निर्माण कराएं। खेत की मेड़ पर खंभा होने पर दूरी बनाकर ही जुताई करें। बिजली के खंभे पर स्पार्किंग होने पर फीडर इंचार्ज, जेई और संबंधित सब स्टेशन पर सूचना जरूर दें। बिजली के खंभे पर स्पार्किंग होने, आसपास जलभराव होने पर उस मार्ग या पानी में जाने से बचें या सावधान रहें।

बिजली का तार पेड़ के पास से गुजरने पर पेड़ पर चढ़ने से बचें। ट्रांसफार्मर, लाइन, बंबू या किसी और चीज पर कुंडी न डालें। हैवी लाइन पर होने के चलते हादसा हो सकता है। बड़े वाहनों की छत पर बैठकर सफर न करें। बारिश के चलते बिजली की लाइन ढीली होने, सड़क के ऊपर निचले स्तर पर आने पर फीडर इंचार्ज को अवगत कराना जरूरी है जिससे समय से सुधार हो सके। इसके अलावा खंभों को चाहरदीवारी में न लगाने, उपकरण अच्छी गुणवत्ता के लगवाने का आह्वान किया।

घर के भीतर बिजली फिटिंग में अर्थिक जरूर कराकर अपने उपकरण उससे जरूर जोड़ने चाहिए। सभी स्विच, एमसीबी, ईएलसीबी उच्च कोटि की हो। बिना जानकारी के किसी भी उपकरण को खोलना और न ही छूना चाहिए। अगर किसी को बिजली का करंट लग जाए तो उसे बिना भींगे जूते, जिसपर कोई धातु न लगा हो के अलावा लकड़ी के डंडे से छुड़ाने का प्रयास करें। अगर करंट घर के भीतर लगा हो तो पहले घर का मेन स्विच बंद करें और झुलसे व्यक्ति को पास के चिकित्सक के पास ले जाएं।

संबंधित समाचार