असलहों के साए में लूट : सकरन में सर्राफ से चार लाख की लूट, बदमाशों ने मोबाइल भी छीना

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

तीन बाइकों पर आए छह नकाबपोश, सिरकिंड़ा-धनपुरिया मार्ग पर वारदात, SOG व सर्विलांस टीम जांच में जुटी, सीओ बोले: चार टीमें गठित, खुलासा जल्द

सीतापुर, अमृत विचार : जिले के सकरन थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक सर्राफ को निशाना बनाते हुए चार लाख रुपये से अधिक के गहने और नकदी लूट ली। घटना मंगलवार देर शाम सिरकिंड़ा और धनपुरिया गांव के बीच की है, जहां तीन बाइकों पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने असलहों के बल पर लूट को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए, जबकि पीड़ित सर्राफ किसी तरह राहगीरों की मदद से थाने पहुंचा और सूचना दी।

दुकान बंद कर लौट रहा था सर्राफ, रास्ते में घेर लिया : लहरपुर निवासी आनंद रस्तोगी, जो सकरन निवासी बलवंत वर्मा के घर के बाहर दुकान चलाते हैं, रोज की तरह मंगलवार शाम दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। शाम करीब 6:45 बजे, जब वह मतुआ-सकरन मार्ग पर सिरकिंड़ा-धनपुरिया के बीच पहुंचे, तभी तीन बाइकों पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

मारपीट कर छीना बैग और मोबाइल : बदमाशों ने पहले असलहे के बल पर बाइक रुकवाई, फिर चाभी छीनकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जेवरों से भरा बैग, दो मोबाइल फोन और 8,000 रुपये से अधिक नकद लूट ले गए। घटना के बाद आनंद ने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की चार टीमें गठित, जांच में SOG और सर्विलांस टीमें : सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवनीत मिश्र और सीओ बिसवां दिनेश शुक्ला मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। क्षेत्राधिकारी बिसवां दिनेश शुक्ला ने बताया कि  घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। सर्विलांस और एसओजी की मदद ली जा रही है। केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द खुलासा होगा।"

यह भी पढ़ें:- अदालत का फैसला : दहेज हत्या के दोषी को 10 साल की सश्रम कैद

संबंधित समाचार