UP Police Encounter: पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो इनामी बदमाशों को एनकाउंटर में किया ढेर
सीतापुर, अमृत विचार। यूपी के सीतापुर में मोहाली के रहने वाले पत्रकार राघवेंद्र बाजपाई हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हत्याकांड में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ मे ढेर कर दिया है।तड़के हुई मुठभेड़ हरदोई बार्डर स्थित पिसावां इलाके में हुई।
जानकारी के अनुसार, सीतापुर के पत्रकार हत्याकांड में शामिल शूटर संजय तिवारी और राजू तिवारी की गुरुवार सुबह पिसावा में मुठभेड़ हुई इस दौरान दोनों शूटर घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इन्हे मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि इस मामले में मिश्रिख के राजू और संजय पिछले पांच माह से वांछित थे, इन पर एक लाख का इनाम घोषित था। पुलिस को इनपुट मिला कि ये दोनों अपराधी हरदोई बार्डर के नजदीक को देखे गए हैं। इसी के बाद पुलिस टीम बनाकर इनकी घेराबंदी हुई। पकड़ने का प्रयास हुआ तो बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। दोनों शूटर बाइक पर जा रहे थे इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। तो उन्होंने वापस पुलिस पर ही फायर कर दिया।
पहले इन्हें सीएचसी पिसावां ले जाया गया। बाद में पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने दोनों अपराधियों को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा लाए गए दोनों लोग मृत अवस्था में थे, मृत घोषित करने के बाद इन्हें अस्पताल का मॉरचरी में भिजवा दिया गया है। पुलिस ने इनका नाम राजू और संजय बताया है।
.jpg)
जवाबी कार्रवाई में शूटरों के बहगने के दौरान उन्हें गोली लग गयी और वे घायल हो गए। और उनकी मौत हो गयी।अटवा गांव के रहें वाले राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खान दोनों आगे भाई थे और इनकी मां हिन्दू जबकि पिता मुस्लिम बताया जा रहा है। उन दोनों शूटरों पर एक एक लाख का इनाम भी था। दोनों ने 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हाईवे पर बाइक को रुकवाकर उन्हें गोली से छलनी कर दिया था।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मुजरिम फरार चल रहे थे। हत्या की साजिश कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर के द्वारा रची गयी थी। पत्रकार राघवेंद्र ने पुजारी को मंदिर परिसर में आपत्तिजनक हालत में देखा था। पुजारी ने दर के कारण दो शूटर संजय तिवारी और राजू तिवारी को सुपारी देकर पत्रकार की हत्या करवा दी थी। इस कृत्य के लिए पुलिस पुजारी को पहले ही जेल भेज चुकी है।
ये भी पढ़े : मिडिल क्लास के लिए LDA बनाएगा फ्लैट, निजी अपार्टमेंट की तरह होगा लुक व डिजाइन, कम होंगे दाम
