लखीमपुर खीरी: फर्ज निभाते हुए गंवाई थी जान...होमगार्ड के परिजनों को मिली 38 लाख की मदद
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में जान गंवाने वाले होमगार्ड रहमत अली के परिजनों को 38 लाख रुपये की बीमा सहायता राशि प्रदान की गई। बुधवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह राशि मृतक की पत्नी शमीम बानो और पुत्री नाजरीन को सौंपी।
बीमा राशि में 30 लाख रुपये शमीम बानो और 8 लाख रुपये की चेक नजरीन के खाते में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत दिए गए। यह योजना एक्सिस बैंक के मानदेय खाते से जुड़ी है, जिसमें होमगार्डों को दुर्घटना होने पर क्लेम मिलता है। चेक सौंपते वक्त माहौल भावुक हो गया।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि प्रशासन हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ा है। इस दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम अर्चना ओझा, एलडीएम अशोक गुप्ता, एक्सिस बैंक के सर्किल हेड सचिन श्रीवास्तव, क्लस्टर हेड निखिल अग्रवाल, ब्रांच मैनेजर विशाल वैश्य, जिला कमांडेंट होमगार्ड रमाकांत पाठक और प्लाटून कमांडर गिरीश कुमार उपस्थित रहे।
