PM मोदी लेंगे ट्रंप के खिलाफ निर्णायक कदम ? अमेरिका के 50% टैरिफ पर आज होगी कैबिनेट की अहम बैठक
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी मंत्रिमंडल की बैठक में अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के जवाब में रणनीति तैयार करेंगे। यह बैठक दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक विवाद के संदर्भ में बुलाई गई है, जो अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले से उत्पन्न हुआ है। बैठक में भारत की जवाबी कार्रवाई पर गहन विचार-विमर्श होने की संभावना है।
ट्रंप का टैरिफ को लेकर नया ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत के खिलाफ नए टैरिफ की घोषणा की, जिसमें 25% की अतिरिक्त वृद्धि शामिल है। यह टैरिफ 20 जुलाई को लागू हुए 25% टैरिफ के अतिरिक्त है, जिससे भारतीय वस्तुओं पर कुल टैरिफ 50% हो गया है। ट्रंप ने इस कदम का कारण भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल के आयात को जारी रखना बताया है।
विदेश मंत्रालय की कड़ी प्रतिक्रिया
भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम को अनुचित और एकपक्षीय करार दिया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत की ऊर्जा जरूरतों और रणनीतिक स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए।
पीएम मोदी का दृढ़ बयान
टैरिफ लागू होने के बाद, गुरुवार को दिल्ली में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, “हमारे किसानों, मछुआरों और पशुपालकों का हित सर्वोपरि है। भारत अपने इन समुदायों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा। मुझे पता है कि इसके लिए मुझे व्यक्तिगत रूप से भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।”
ट्रंप ने ठुकराई बातचीत की संभावना
गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ टैरिफ मुद्दे पर किसी भी तरह की बातचीत से साफ इनकार कर दिया। एक पत्रकार के सवाल पर कि क्या 27 अगस्त से लागू होने वाले 50% टैरिफ के बाद वह भारत के साथ चर्चा की उम्मीद करते हैं, ट्रंप ने कहा, “नहीं, जब तक यह मामला हल नहीं हो जाता।”
यह भी पढ़ेंः बाराबंकी में बड़ा हादसाः रोडवेज बस पर गिरा पेड़, 4 महिलाओं समेत पांच की मौत, कई घायल
