बाराबंकी में बड़ा हादसाः चलती बस पर गिरा पेड़, 4 महिलाओं समेत पांच की दर्दनाक मौत
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी से यात्रियों को बैठाकर हैदरगढ़ जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस पर गूलर का पेड़ गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि शिक्षिका व एडीओ समेत चार महिलाओं व बस चालक की मौत हो गई। बारिश के बीच बस में फंसे यात्री चीख पुकार मचाते रहे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मदद का हाथ बढ़ाया, वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरु कराया।
8.png)
हादसा बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे तेज बारिश के बीच हुआ। जिला मुख्यालय से यात्रियों को लेकर रोडवेज की अनुबंधित बस हैदरगढ़ के लिए निकली, बस हरख चौराहा के निकट राजाबाजार से होकर गुजर ही रही थी कि अचानक पुराना व जर्जर गूलर का पेड़ बस पर जा गिरा। जिस हिस्से पर पेड़ गिरा वह क्षतिग्रस्त होने से आगे बैठे यात्री गंभीर रूप से दब गए जबकि पिछले हिस्से में चीख पुकार मच गई।

खबर आग की तरह फैली और कुछ ही देर में ग्रामीणों के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन फानन में पेड़ हटवाकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया लेकिन यहां पर प्राथमिक विद्यालय कादीपुर में तैनात शिक्षिका शिक्षा मल्होत्रा 45 पत्नी विजय कुमार मल्होत्रा निवासी गुलरिया गार्दा कोतवाली नगर, बस चालक संतोष कुमार सोनी, रफीकुन निशा पत्नी मो अली निवासी ग्राम भीजीपुर थाना इन्हौना जिला अमेठी, हरख ब्लाक में सांख्यिकी अधिकारी पद पर तैनात जूही सक्सेना 30 पुत्री मदन मोहन सक्सेना निवासी संतोषी माता मंदिर निकट राजकमल कोतवाली शहर, इसी ब्लाक में एडीओ पद पर तैनात मीना श्रीवास्तव 55 निवासी कस्बा बंकी कोतवाली नगर को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि शैल कुमारी 36 निवासी ग्राम कोटवा पोस्ट इनायतपुर, कोठी हादसे में घायल हो गई।

घटना की सूचना परिवार तक पहुंचते ही कोहराम मच गया। उधर बारिश के बीच डीएम शशांक त्रिपाठी दल बल के साथ पहुंच गए और सबकुछ व्यवस्थित होने तक डटे रहे। उन्होने बताया कि घटना अत्यंत दुखद है। पांच लोगों की मौत हुई है। सकुशल बचे यात्रियों को गंतव्य के लिए भेज दिया गया। मृतकों को पांच पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः SIR ‘संस्थागत चोरी’ है... राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर लगाया 'वोट चोरी' का आरोप, कहा- भाजपा के साथ है साठगांठ
