Raksha Bandhan 2025 : शहर के प्रमुख बाजार में खरीदारों का हुजूम, सजने लगे मिठाई के काउंटर दुकानों में खड़े होने तक की जगह नहीं
लखनऊ, अमृत विचार: रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर बांधा जाने वाला रक्षासूत्र रखीदने के लिए गुरुवार को बारिश के बीच बाजार में बहनों का हुजूम उमड़ पड़ा।
4.jpg)
शहर के प्रमुख बाजार अमीनाबाद, यहियागंज, नाका हिंडोला, चारबाग, आलमबाग, चौक, भूतनाथ, इंदिरानगर, गोमतीनगर, पत्रकारपुरम चौराहा, राजाजीपुरम की दुकानों खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही थी।
4.jpg)
बहनों ने सूती, रेशमी, डिजाइनर और छोटे भाइयों के स्पिन म्यूजिकल घड़ी, मोटू-पतलू, छोटा भीम, डोरेमान राखियां खरीदी। ब्रेसलेट, अमेरिकन डायमंड, पोत वाली राखी भी खूब पसंद की जा रही हैं।
सोने-चांदी की राखियां भी खरीदीं
3.jpg)
सर्राफा बाजार में चहल पहल भी बढ़ गई है। यहां बहनों ने चांदी और सोने की राखियों की खरीदारी की। चांदी की राखी खरीदने वालों की संख्या बड़ी थी। सर्राफा बाजारों से महिलाओं ने रिटर्न गिफ्ट भी खरीदें।
दुकानों से निकलकर आज बाहर आ जाएंगे मिष्ठान के काउंटर
4.jpg)
रक्षाबंधन पर्व पर मिष्ठान की बिक्री भी खूब होती है। ऐसे में मिठाई के खरीदारों की भारी भीड़ दुकानों में जुटती है। शहर के सभी प्रमुख मिष्ठान भंडार अपनी दुकानों में लगे मिष्ठान को दुकानों के बाहर काउंटर सजाकर उनकी बिक्री करते हैं।
