पीलीभीत : नशे में धुत युवकों ने बाघ एक्सप्रेस टीम को गांव में घुसने से रोका
सूचना पर पुलिस भी पहुंची, डिप्टी डायरेक्टर ने जुटाई जानकारी
पीलीभीत, अमृत विचार: मानव वन्यजीव संघर्ष के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने लिए चलाई जा रही बाघ एक्सप्रेस टीम को नशे में धुत दो युवकों ने गांव में घुसने से रोक दिया। टीम और युवकों के बीच कहासुनी हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताते है कि इसमें एक रोजगारसेवक भी शामिल था। पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर भी गांव पहुंचे। फिलहाल बाघ एक्सप्रेस टीम को पीटीआर मुख्यालय वापस बुला लिया गया है।
बढ़ते मानव वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए बाघ एक्सप्रेस अभियान की शुरुआत की गई है। गुरुवार को बाघ एक्सप्रेस न्यूरिया क्षेत्र के गांव खरोसा जा रहीं थी। बताते है वहां नशे में दो युवकों ने टीम को रोक लिया और अभद्रता शुरू कर दी। कहासुनी और धक्का मुक्की के बीच विवाद हो गया। जानकारी मिलने पर पीटीआर (पीलीभीत टाइगर रिजर्व ) के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह भी मौके पर पहुंचे।
खरौंसा में ग्रामीणों के बीच काफी देर तक वन कर्मियों और नशे में दो युवकों के साथ बातचीत होती रही। बाद में डायल 112 को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों ही नशे में मिले युवकों से जानकारियां ली। बताया गया कि नशे में धुत एक युवक रोजगार सेवक हैं। पूरे मामले में डीएफओ मनीष सिंह ने एएसपी को जानकारी दी है। डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि युवकों के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। बाघ एक्सप्रेस को खरौंसा से पीटीआर वापस बुला कर पूरी टीम से जानकारियां ली गई हैं।
