लखीमपुर खीरी: नौकरानी पर सरकारी डॉक्टर को ब्लैकमेल कर प्लॉट हड़पने का आरोप
कोर्ट के आदेश पर नौकरानी व उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: लखनऊ निवासी एक महिला ने अपनी पूर्व नौकरानी और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि आरोपी परिवार ने उसके सरकारी डॉक्टर पति को झांसे में लेकर झूठी शादी रचाई, फिर फोटो के आधार पर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये और लखीमपुर में स्थित प्लॉट हड़प लिया। सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मानसरोवर योजना लखनऊ निवासी पीड़िता सीमा गौतम के मुताबिक वह भी एक विभाग में सरकारी नौकरी करती हैं। उनके पति सरकारी डॉक्टर हैं और जिले की एक पीएचसी पीएचसी पर तैनात हैं, जो वहीं सरकारी आवास पर रहते हैं। उसके दो बच्चे भी अपने पिता के पास रहकर पढ़ाई करते हैं। वह पहले अपने पति के साथ ही रहती थी, लेकिन विभागीय कार्य से अधिक लखनऊ आना-जाना होने के कारण उन्होंने बच्चों की देखभाल के लिए सीतापुर निवासी माधुरी देवी को नौकरानी के रूप में रख लिया था।
कुछ समय बाद माधुरी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनके पति को बहाने से बुलाया और बंदूक की नोक पर शादी का नाटक कर फोटो खींच ली। इन फोटोज के जरिए वह और उसका भाई पवन कुमार डॉक्टर को लगातार धमकाते रहे और लाखों रुपये अपने खातों में मंगवाते रहे। आरोप है कि दबाव में आकर डॉक्टर ने 900 वर्ग फुट का प्लॉट दानपत्र के जरिए माधुरी के नाम कर दिया। विरोध करने पर आरोपी परिवार ने जान से मारने और नौकरी छीनने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि यह परिवार पहले भी फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने के मामलों में लिप्त रहा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
