लखीमपुर खीरी : रामलीला मैदान में करंट लगने से युवक की मौत
कस्बे के लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: मोहम्मदी के रामलीला मैदान में शुक्रवार को हुए हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि घटना ने विद्युत विभाग की लापरवाही का खुला सबूत पेश कर दिया।
रामलीला मैदान निवासी गगन गुप्ता (35) किसी कार्य से मैदान पहुंचे थे। मैदान में लगे लोहे के खंभे को छूते ही उन्हें तेज करंट का झटका लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार रामबालक मौके पर पहुंचे, लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी वहां नहीं आया। यहां तक कि अधिशासी अभियंता का मोबाइल भी बंद मिला, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैदान के खंभों में पिछले कई दिनों से करंट आने की आशंका जताई जा रही थी, मगर विभाग ने चेतावनियों को अनसुना कर दिया। गुस्साए लोगों ने मांग की है कि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और मैदान में बिजली व्यवस्था को सुरक्षित बनाया जाए।
