बारिश का कहर: किसान का कच्चा मकान ढहा, परिवार बाल-बाल बचा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मलिहाबाद, अमृत विचार : पिछले एक सप्ताह से जारी लगातार बारिश ने मलिहाबाद में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार सुबह भतोइया गांव निवासी किसान कृष्ण कुमार का कच्चा मकान का एक हिस्सा अचानक ढह गया। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार दूसरे घर में था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

गुरुवार रात कृष्ण कुमार का परिवार खाना खाने के बाद पास के एक अन्य मकान में सो रहा था। सुबह तेज बारिश के बीच अचानक घर का वह कमरा भरभराकर गिर गया जिसमें घर-गृहस्थी का सारा सामान रखा था। हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कमरे में रखा अनाज, बर्तन और जरूरी सामान मलबे में दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया।

गिरा हुआ मलबा गांव के मुख्य मार्ग पर आ गया, जिससे आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। ग्रामीणों ने मिलकर मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन लगातार हो रही बारिश से मुश्किलें और बढ़ गईं। पीड़ित परिवार गरीब है और अब उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है, ताकि परिवार अपने घर की मरम्मत करा सके और जीवनयापन कर सके।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। लगातार बारिश से धान की फसल को जहां फायदा हुआ है, वहीं कीचड़ और जलजमाव ने ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है।

गांव के लोग अब भी आशंका जता रहे हैं कि अगर बारिश का यही सिलसिला जारी रहा, तो कमजोर मकान और कच्ची दीवारें खतरे में पड़ सकती हैं, जिससे और हादसे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- बारिश और तेज हवा में सड़क पर गिरा बबूल का पेड़, घंटों ठप रहा आवागमन

संबंधित समाचार