बारिश और तेज हवा में सड़क पर गिरा बबूल का पेड़, घंटों ठप रहा आवागमन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मलिहाबाद, अमृत विचार : एक सप्ताह से जारी लगातार बारिश के बीच शुक्रवार दोपहर तेज हवा और मूसलाधार बारिश ने मलिहाबाद क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसी दौरान भतोइया–दिलावर नगर संपर्क मार्ग पर चन्दीखेड़ा गांव के पास एक बड़ा बबूल का पेड़ अचानक धराशायी हो गया, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह रुक गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पेड़ गिरते ही सड़क दोनों ओर से जाम हो गई और लोग घंटों फंसे रहे। सौभाग्य से पेड़ बगल से गुजर रही हाई टेंशन लाइन पर नहीं गिरा, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था। बारिश और हवा की वजह से पेड़ को तुरंत हटाने का काम शुरू नहीं हो सका।

गांव वालों ने बताया कि घटना के काफी देर बाद भी प्रशासन की ओर से कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी है। कई वाहन चालकों को लंबा चक्कर काटकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।

लगातार हो रही बारिश से मलिहाबाद और आसपास के क्षेत्रों में पहले से ही जलभराव और कीचड़ की समस्या बनी हुई है। सड़कों पर फिसलन बढ़ने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, तेज हवाओं ने कमजोर पेड़ों और कच्चे मकानों के लिए खतरा और बढ़ा दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की गई है। फिलहाल, संपर्क मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाने और यातायात बहाल करने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार है।

यह भी पढ़ें:- भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक में सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का संकल्प

संबंधित समाचार