यूपी में ए डबल प्लस ग्रेडिंग हासिल करने वाला नौवां संस्थान बना केजीएमयू
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी अब प्रदेश के उत्कृष्टम संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है। संस्थान को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से ए डबल प्लस की ग्रेडिंग मिली है जबकि दो वर्ष पूर्व ही संस्थान को ए प्लस की ग्रेडिंग प्राप्त हुई थी। इसके बाद से विवि की तरफ से उच्चतम ग्रेडिंग की दिशा में प्रयास किया जा रहा था। विश्वविद्यालय को यह मान्यता 3.67 की उत्कृष्ट सीजीपीए के साथ प्रदान की गई है।
वर्ष 2022 से अब तक राज्य के 8 विश्वविद्यालयों को ‘ए प्लस प्लस‘ ग्रेड, 4 विश्वविद्यालयों को ‘ए प्लस‘ ग्रेड तथा 1 विश्वविद्यालय को ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धियां राज्य के शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता को दर्शाती हैं। केजीएमयू से पूर्व यह ग्रेडिंग एसजीपीजीआई को प्राप्त हुई थी। संस्थान को ए डबल प्लस की ग्रेडिंग प्राप्त होने पर खुशी जताते हुए विवि के मीडिया सेल के प्रभारी प्रो केके सिंह का कहना है कि कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने जब वर्ष 2023 में कार्यभार ग्रहण किया था, उस समय विवि की ग्रेडिंग ए प्लस थी। कुलपति के विजन और प्रयास के चलते विवि को यह ग्रेड हासिल हुई है। वहीं कुलपति प्रो सोनिया नित्यानन्द ने इसे सभी स्टाफ का योगदान बताया है।
गौरतलब है कि नैक मान्यता संस्थानों को यह प्रमाणित करती है कि वे निर्धारित गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं, जिससे उनकी वैधता और विश्वसनीयता बढ़ती है। दूसरे नैक मान्यता प्राप्त संस्थानों के लिए सरकारी और निजी संगठनों से फंडिंग और अनुदान प्राप्त करना आसान हो जाता है। वहीं नैक मान्यता छात्रों को यह सुनिश्चित करती है कि वे एक ऐसे संस्थान में प्रवेश ले रहे हैं जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है।
ये भी पढ़े : नेपाल सीमा पर ढहाईं गईं 130 अवैध मदरसा-मस्जिदें, योगी सरकार का 7 जिलों में दो माह से चल रहा अभियान
