आईआईए की एमएसएमई क्षेत्र को उद्योग 4.0 की ओर ले जाने में अहम भूमिका : ब्रजेश पाठक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की 34वीं वार्षिक सभा शुक्रवार को कानपुर रोड एक होटल में आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली से आए 700 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आईआईए के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन एमएसएमई क्षेत्र को उद्योग 4.0 की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने नीति निर्माण में भागीदारी के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया और व्यापार सुगमता की दिशा में सहयोग का आश्वासन दिया।

आईआईए चैप्टर्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। हापुड़ चैप्टर को 83.32 प्रतिशत प्रदर्शन के साथ पहला स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कॉर्पोरेट ट्रेनर सोनू शर्मा ने व्यवसायिक विकास पर प्रेरक सत्र लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने आईआईए के आगामी लक्ष्यों और एमएसएमई विकास की योजनाओं पर प्रस्तुति दी।

महासचिव दीपक बजाज ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया और संगठन को 15,000 से अधिक उद्यमियों की आवाज बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस एजीएम में टाटा सोलर, स्टॉकआर्ट और कैपिटल क्राफ्टर ने भी अपने व्यापारिक प्रस्ताव प्रस्तुत किए।

संबंधित समाचार