जिला फुटबॉल लीग : सुपर लीग मुकाबले में टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व को दी शिकस्त, शानदार प्रदर्शन से एकतरफा मुकाबला
लखनऊ, अमृत विचार: जिला फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबलों में शुक्रवार को इकाना इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम पर दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में लखनऊ फॉल्कन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व को 3-0 से शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में टेक्ट्रो लखनऊ क्लब ने युवा क्लब को एकतरफा हुए मुकाबले में 6-0 से हराकर विजयी अंक हासिल किए।
फॉल्कन बनाम टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व के बीच खेले गए मुकाबले की शुरुआत कड़ी टक्कर के साथ हुई। 22वें मिनट में फॉल्कन के सुशांत ने बेहतरीन स्किल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी डिफेंस को छकाते और गोलपोस्ट के पास जाकर साथी खिलाड़ी से मिले पास को लेकर शानदार गोल दागा।
इसके बाद 35वें मिनट में बीरबल ने ड्रिब्लिंग और कंट्रोल का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए दूसरा गोल किया और स्कोर 2-0 कर दिया। मैच के 66वें मिनट में नीनाडो ने एक सटीक मूव पर गोल कर फॉल्कन की जीत को सुनिश्चित कर दिया। अंत में मुकाबला लखनऊ फॉल्कन ने 3-0 से अपने नाम कर लिया।
मुकाबले टेक्ट्रो क्ल्ब लखनऊ ने युवा को 6-0 से दी शिकस्त
इसके साथ ही टेक्ट्रो लखनऊ क्लब बनाम युवा क्लब के बीच दूसरा मुकाबला एकतरफा रहा। टेक्ट्रो लखनऊ क्लब ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। आठवें मिनट में ही उत्कर्ष ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके दो मिनट बाद ही यानी 10वें मिनट में उत्कर्ष ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। टेक्ट्रो की ओर से कमल ने 23वें मिनट में गोल दागा, रितिक ने 44वें मिनट में चौथा गोल किया। आदित्य (53वां मिनट) और अयान (58वां मिनट) ने भी शानदार गोल करते हुए टीम को 6-0 से बड़ी जीत दिलाई।
ये भी पढ़े : UP T-20 : प्रैक्टिस करने इकाना पहुंचे फॉल्कंस खिलाड़ी, 55 मिनट तक वार्म अप सेशन में जमकर बहाया पसीना
