UP T-20 :  प्रैक्टिस करने इकाना पहुंचे फॉल्कंस खिलाड़ी, 55 मिनट तक वार्म अप सेशन में जमकर बहाया पसीना 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: कप्तान भुवनेश्वर की देखरेख में यूपी टी-20 लीग के लिए राजधानी पहुंची फॉल्कंस टीम शुक्रवार को अभ्यास के लिए इकाना स्टेडियम पहुंची। जहां सभी खिलाड़ियों ने हल्का-फुल्का वार्म अप किया। इसके बाद सभी ने फुटबॉल खेला। 55 मिनट तक चले अभ्यास के दौरान कोच आमिर खान और कमलकांत मुख्य रुप से मौजूद रहे।

 ये भी पढ़े : वॉलीबाल में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने UP के खिलाड़ियों किया सम्मान

संबंधित समाचार