वॉलीबाल में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने UP के खिलाड़ियों किया सम्मान
लखनऊ, अमृत विचार: द्वितीय एशियन अंडर-16 पुरुष वॉलीबाल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ियों अप्रतिम, कार्तिक, शिवम, आर्यन और आदेश सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश का भी मान बढ़ाया।
वहीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी वॉलीबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर लखनऊ की अनन्या सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया। इन सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल दिवस के अवसर पर डॉ. (मेजर) एनडी शर्मा खेल प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया। यह समारोह शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक चेयरमैन, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन एवं अध्यक्ष, यूपी वॉलीबाल एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि वॉलीबाल को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है। कार्यक्रम में भारतीय वॉलीबाल महासंघ के महासचिव रामानंद चौधरी, उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मो. इब्राहीम, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश यादव एवं वीएन मिश्रा, संयुक्त सचिव संजय सिंह, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ. अभिमन्यु सिंह, और प्रदेश भर से आए जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे।
