लखीमपुर खीरी: हिंदू संगठन का नेता बताकर ढाबा मालिक से मांगी रंगदारी...तमंचे से हमला और लूटी चेन
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर की राजापुर पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर शुक्रवार रात रंगदारी वसूली न मिलने पर ढाबा के संचालक पर जानलेवा हमला कर नकदी और सोने की चेन लूट ली गई।
खाने के रुपए भी नहीं दिए। तमंचे से उसका सिर फोड दिया। काउंटर में भी तोड़फोड़ की। आधा घंटे तक चले इस बवाल में चौकी पुलिस का मौके से गायब रहना सवाल खड़े कर रहा है।
राजापुर चौकी के पास वीरू दा ढाबा है। ढाबा संचालक वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे की है। शहर की आवास विकास कालोनी निवासी रोहित शर्मा, अर्पण शुक्ल और सुंदरपुरम निवासी देव जुनेजा उसके ढाबे के सामने किसी से रंगदारी मांग रहे थे।
देव जुनेजा बजरंग दल के सीतापुर विभागाध्यक्ष हैं। ढाबा संचालक का आरोप है कि तीनों आरोपी कुछ देर बाद अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उसके ढाबे पर आए और खाना खाकर जाने लगे।
उसने जब खाने के रुपए मांगे तो भुगतान करने से इनकार कर दिया। ऊपर से सुरक्षा के नाम पर पांच हजार रुपए की रंगदारी मांगने लगे। उन्होंने इसका विरोध किया। आरोप है इस पर भड़के देव जुनेजा ने तमंचा निकालकर उनके सिर पर जोरदार वार किया। बाकी साथियों ने भी घेरकर जमकर मारा पीटा। काउंटर से बीस हजार रुपये नकद और गले से सोने की चेन लूट ली।
हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते रहे। इस दौरान देव जुनेजा ने कहा कि मैं हिंदू संगठन का नेता हूं, कहीं भी जाओ, कोई कुछ नहीं कर सकता। सूचना के बाद भी चौकी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पीड़ित ने कोतवाली सदर में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
राजापुर निवासी वीरेंद्र विश्वकर्मा का ढाबा चौकी के पास ही है। आरोपी आधे घंटे से अधिक समय तक ढाबे में बवाल करते रहे। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी पुलिस चौकी तक लगी रही, लेकिन चौकी पुलिस मौके तक नहीं पहुंची। चौकी के पास हुई वारदात पर स्थानीय लोग भी हैरान है। सवाल उठ रहा है कि पुलिस चौकी के साए में दबंगों के हौसले इतने बुलंद कैसे?
शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि ढाबा संचालक की तहरीर पर तीन लोगों को नामजद कर तीन अज्ञात के खिलाफ, जानलेवा हमला, रंगदारी, लूटपाट आदि सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
