Lucknow Crime: उधार में दिये पैसे मांगने पर युवक ने दोस्त को मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के काकोरी इलाके में शनिवार सुबह उधार में दिए पैसे वापस मांगने पर एक युवक ने अपने साथी को गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि मोइनुद्दीनपुर थाना काकोरी निवासी अनिल कुमार गौतम (25) और गुड्डू उर्फ शैलेंद्र नशा आदि करते हैं। 

आज आरोपी गुड्डू के साथ एक अंकित नामक व्यक्ति आया हुआ था, जिससे अनिल ने अपने उधार के पैसे मांगने लगा। यह बात गुड्डू को अच्छी नहीं लगी। उसने कहा कि अंकित उसके साथ आया है। इससे अभी पैसे नहीं मांग सकते हो। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। 

इस बीच मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी गुड्डू दौड़ता हुआ अपने घर गया और घर से पिता की लाइसेंसी बंदूक लाकर अनिल को गोली मार दी। गोली लगते ही अनिल गिर पड़ा और गुड्डू मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल अनिल को सीएचसी काकोरी ले गई। 

जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। गोली अनिल के पीठ में लगी है। साथ ही जिस डबल बैरल 12 बोर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी गई है, उसका लाइसेंस आरोपी गुड्डू के पिता हरिराम के नाम पर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास शुरू कर दिया है।  

संबंधित समाचार