मुरादाबाद: भाई की कलाई न रहे सूनी...घुटने भर पानी पार कर पहुंची बहनें
मुरादाबाद, अमृत विचार। रक्षाबंधन के पर्व पर भाई की कलाई सूनी न रह जाए। इसके लिए बहनों ने मौसम और मुश्किल रास्तों की परवाह नहीं की।
खादर के क्षेत्रों में लगातार एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। कई जगह तो घुटनों तक पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही।
जैतपुर बिसाहट, दौलारी, मनकरा, सुल्तानपुर, भीतखेड़ा, जैतवाड़ा, मोहनपुर, भोजपुर, मिलक और इमलाक समेत कई गांवों में बहनों ने राखी बांधने के लिए पानी भरे रास्तों को पार किया।
कोई मोटरसाइकिल के साथ बैलगाड़ी में बैठकर पहुंचा तो कोई पैदल ही पानी लांघता हुआ अपने भाई तक पहुंचा। त्योहार की मिठास और भाई-बहन के रिश्ते की डोर ने बारिश और पानी की रुकावट को भी पीछे छोड़ दिया।
