Bareilly: आरटीओ के सारथी हाल और कार्यालय भवन के निर्माण को और मिले 6.80 करोड़
बरेली, अमृत विचार। परसाखेड़ा में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के पास बनाए जा रहे संभागीय परिवहन कार्यालय के दोमंजिला भवन के निर्माण को अब रफ्तार मिलेगी। पिछले साल तीन करोड़ रुपये जारी होने के बाद अब शासन ने 6.80 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इससे सारथी हाल और कार्यालय भवन का निर्माण होगा। 16.60 करोड़ रुपये की लागत से भवन बनना है।
दो साल पहले संभागीय परिवहन कार्यालय बनने की कवायद शुरू हुई। पिछले साल 13 अगस्त को सारथी हाल, कार्यालय भवन निर्माण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। उसी दौरान तीन करोड़ रुपये जारी होने होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर शासन से निर्धारित कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उप्र जल निगम ने कार्यालय निर्माण के लिए डिजाइन बनवाई और निर्माण कार्य शुरू कराया, लेकिन इस वर्ष जनवरी से अब तक दूसरी किस्त न मिलने की वजह से निर्माण कार्य ने रफ्तार नहीं पकड़ी।
स्थानीय संभागीय परिवहन कार्यालय से कई बार शासन को पत्राचार किया गया। अब एक साल के बाद शासन से दूसरी किस्त छह करोड़ 80 लाख 43 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। परिवहन अनुभाग के विशेष सचिव केपी सिंह ने परिवहन आयुक्त और आरटीओ को चिट्ठी भेजकर दूसरी किस्त की धनराशि जारी करने की जानकारी दी है।
यहां दो मंजिला भवन बन रहा है, जिसे सारथी हाल नाम दिया है। इसमें आरटीओ, एआरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रशासन समेत अन्य अफसरों के कार्यालय बनेंगे। अभी संभागीय परिवहन कार्यालय नकटिया में किराये के भवन में संचालित है। परसाखेड़ा में नया कार्यालय भवन बनने के बाद नकटिया से कार्यालय उसी में शिफ्ट हो जाएगा।
