UP News: CM योगी ने दी संस्कृत सप्ताह की दी शुभकामनाएं, कहा- हर जगह करें संस्कृत का प्रचार-प्रसार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के निवासियों को संस्कृत सप्ताह की बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति और ज्ञान की नींव है। भारतीय परंपराओं को जीवित रखने के लिए संस्कृत का अध्ययन बेहद जरूरी है।

उन्होंने आह्वान किया कि इस सप्ताह हम सभी संस्कृत के महत्व को समझें और इसके साहित्य व ज्ञान प्रवाह का आनंद लें। स्कूलों, घरों और हर संभव स्थान पर संस्कृत को बढ़ावा दें। राज्य सरकार संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि यह सप्ताह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि संस्कृत के पुनर्जनन का अवसर है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को संस्कृत सप्ताह की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, "जय संस्कृत, जय भारत!"

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु को पीएम मोदी की खास सौगात, आज मिलेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Details

संबंधित समाचार