Kanpur Double Murder: लूटपाट के बाद किन्नर और भाई की हत्या, सामान बिखरा और अलमारी खुली मिली... जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कानपुर, अमृत विचारः कानपुर के हनुमंत विहार क्षेत्र में एक किन्नर काजल (25) और उनके 12 साल के गोद लिए भाई देव की लूट के बाद हत्या कर दी गई। दोनों के शव शनिवार देर रात एक बंद कमरे में पाए गए। पुलिस ने ताला खुलवाकर देखा तो काजल का शव बेड के नीचे और देव का शव बाहर मिला। पुलिस का मानना है कि हत्या चार-पांच दिन पहले हुई होगी। कमरे में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के ताले टूटे हुए थे।

मैनपुरी के किशनी क्षेत्र की रहने वाली काजल और उनका गोद लिया भाई देव, योगेंद्र विहार में पूर्व सैनिक अभिमन्यु सिंह के घर किराए पर रहते थे। वे एक महीने पहले ही वहां आए थे। उसी मकान के दूसरे कमरे में एक अन्य किन्नर देविका रहती थी। आपको बता दें कि काजल पिछले चार दिनों से अपनी मां गुड्डी के फोन नहीं उठा रही थी। शनिवार शाम करीब सात बजे गुड्डी उनके घर पहुंची। उनके घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था।

दरवाजा खोलते ही फैली बदबू

गुड्डी ने अपने बेटे देव को फोन किया तो उसका मोबाइल कमरे के अंदर से बजता सुनाई दिया, लेकिन कॉल उठा नहीं। शक होने पर उन्होंने मकान के केयरटेकर पप्पू को बुलाया, जो पास ही रहता है। इसके साथ ही हनुमंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला। कमरे से तेज दुर्गंध फैलने लगी। अंदर जाकर देखा तो देव का शव बेड के पास और काजल का शव बेड के नीचे पड़ा था।

किसी करीबी पर हत्या का शक

फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जमा किए। कमरे में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली मिली। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में लगता है कि यह वारदात किसी करीबी ने की है। संदेह है कि लूट के बाद हत्यारे ने दोनों के शव कमरे में बंद कर दिए। कमरे से कुछ सामान भी गायब है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।

काजल का मोबाइल गायब

पुलिस को जांच में काजल का मोबाइल और कुछ अन्य सामान गायब मिला। पुलिस ने काजल की मां गुड्डी से तहरीर मांगी है। गुड्डी के पति ब्रजेश दुबे मुंबई में नौकरी करते हैं। पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।

आर्केस्ट्रा में करते थे नृत्य

पुलिस के मुताबिक काजल और उनका भाई आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ नृत्य करके अपनी आजीविका चलाते थे। वे शादी और अन्य समारोहों में प्रदर्शन के लिए जाते थे। साथ के कमरे में रहने वाली देविका ने दो युवकों पर शक जताया है, जो अक्सर काजल के कमरे में आते-जाते थे।

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु को पीएम मोदी की खास सौगात, आज मिलेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Details

संबंधित समाचार