Deoria News: खेत में मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में रविवार को एक युवक का संदिग्ध अवस्था में खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने यहां बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि तरकुलवा क्षेत्र के ग्राम बजंरिया निवासी हीरालाल (32) का शव खेत में मिला है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वाड, फॉरेन्सिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक शनिवार की रात को घर से किसी काम के लिए निकले थे और उसके बाद घर पर वापस नहीं आए थे। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर ली जा रही है और जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर लिया जायेगा।
