लखीमपुर खीरी: मोबाइल शॉप चोरी का खुलासा, दो सामान समेत गिरफ्तार
बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव पुलिस ने कस्बा नीमगांव के एक मोबाइल शॉप पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए, मोबाइल, लैपटॉप, नकदी और तमंचा बरामद करने का दावा किया है।
दो महीने पहले चोर एक मोबाइल शॉप में लगे एग्जॉस्ट फैन को काट दिया था और अंदर घुसकर मोबाइल, लैपटॉप और नकदी पर हाथ साफ किया था। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने अभिषेक कुमार (22) पुत्र मदनलाल और अमित सिंह उर्फ भइया (21) पुत्र बलबंत सिंह निवासी नीमगांव को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से 5 नए मोबाइल, विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 4 पुराने मोबाइल, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान भेजा है।
