UP: लखपेडा में बांध टूटने से छह गांव डूबे...सैकड़ों हेक्टेयर फसलें जलमग्न

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। घाघरा व शारदा नदियों में छोड़े गए पानी ने धौरहरा तहसील में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। घाघरा का पानी जहां छह गांवों में घुस गया, वहीं शारदा नदी के उफान से लखपेडा गांव के दक्षिण में बना करीब 30 मीटर लंबा बांध टूटकर नदी में समा गया।

पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। बनबसा से शारदा नदी से पानी छोड़े जाने से नदियों ने विकराल रूप ले लिया है। घाघरा नदी का पानी गनापुर, डुडंकी, माझा सुमाली, गौढ़ी, परसा, ओझापुरवा और कैरातीपुरवा गांव में भर गया है। वहीं शारदा नदी पर लखपेड़ा के पास बंधा फट जाने से  लखपेडा, खनवापुर, फत्तेपुर, खंडवा, लाखुन और सुजावलपुर समेत कई गांव जलमग्न हो गए हैं। 

सैकड़ों हेक्टेयर कृषि क्षेत्र भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि महीनों से जर्जर हो चुके बांध की मरम्मत के लिए लगातार प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन अफसरों ने सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर अस्थायी मिट्टी डालकर मामला टाल दिया। नतीजतन, चेतावनी देते बांध ने आखिरकार दम तोड़ दिया।

 उधर, रैनी गांव के पास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और वहां का बांध भी टूटने की कगार पर है। अगर यह बांध टूटा, तो एक दर्जन गांव और सैकड़ों हेक्टेयर फसलें डूबने का खतरा बन जाएगा। एसडीएम शशिकांत मणि और तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि लखपेडा व रैनी में बाढ़ खंड की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।

संबंधित समाचार