वाराणसी: मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु’ ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री, राहत शिविर का किया निरीक्षण
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने रविवार को वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ कोटवा के बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों का कुशलक्षेम पूछा और उन्हें राहत सामग्री किट वितरित की।
वाराणसी में हाल ही में गंगा और वरुणा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण तटवर्ती क्षेत्रों की कई बस्तियों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को बाढ़ राहत शिविरों में सुरक्षित स्थानांतरित किया गया।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज गंगा नदी का जलस्तर 69.18 मीटर दर्ज किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने बाढ़ पीड़ितों से उनकी अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी ली। लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. मिश्र ने बताया कि सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों तक निरंतर मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि हालांकि बाढ़ का पानी तेजी से कम हो रहा है, फिर भी प्रभावित क्षेत्रों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, वहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराई जाएं। प्रत्येक राहत किट का वजन लगभग 45 किलोग्राम था।
किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 500 ग्राम नमक, 200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम सब्जी मसाला, 2 लीटर रिफाइंड तेल, 2.5 किलो लाई, 2 किलो भुना चना, 2 किलो चना, 1 किलो चीनी, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट, दो साबुन, तिरपाल, बाल्टी, मग, तौलिया, डिस्पोजेबल बैग, और डेटॉल आदि शामिल थे।
वहीं, प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सिकरौल वार्ड में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय में शासन-प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ा है। लोगों ने भी शासन-प्रशासन द्वारा मिल रहे सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सहित अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
