पीलीभीत: मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा, गोताखोरों की मदद से तलाश
जहानाबाद/ललौरीखेड़ा। मछली पकड़ने गया युवक देवहा नदी में डूब गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। वहीं, परिवार वालों का हाल बेहाल है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सियाबाड़ी पट्टी के रहने वाले डालचंद का बेटा आदित्य कुमार (25) रविवार सुबह 10 बजे गांव के बाहर से गुजर रही देवहा नदी से मछली पकड़ने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गिर गया। उसे डूबता देख आसपास के लोग जमा हो गए। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई।
इसकी सूचना मिलने पर जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार वाले भी आ गए। गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश की जा रही है। देर शाम तक इसमें कोई सफलता नहीं मिल सकी। युवक की पत्नी रीना देवी का रोकर बुरा हाल रहा। इंस्पेक्टर जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही है।
