UP: बरसात में आसमानी कहर...छत गिरने से मलबे में दबकर महिला की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल/असमोली। असमोली थाना क्षेत्र के गांव में बरसात के दौरान मकान की छत गिर जाने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है। त्योहार के दिन दिए हुए हादसे के बाद घर में मातम पसरा है।

शनिवार रात को बरसात के दौरान शकरपुर सोत गांव में 65 वर्षीय मनसुख के परिवार के बाकी लोग घर के बाहर वाले कमरे में बैठे बातें कर रहे थे जबकि मनसुख व उसकी पत्नी हरप्यारी अंदर वाले कमरे में थे। रात लगभग 9 बजे अचानक मकान की छत गिर गए तो बाहरी कमरे में बैठे परिवार के लोग बाहर आ गये। हरप्यारी व मनसुख मलबे के नीचे दब गये। परिवार के लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया तो गांव के लोग आ गये। 

ग्रामीणों और परिजनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे मनसुख व हरप्यारी को बाहर निकाला। दोनों को गंभीर हालत में संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में दोनों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान हरप्यारी की मौत हो गई। जबकि मनसुख की हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस ने पंचनामा भरकर हरप्यारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

संबंधित समाचार