बदायूं : पिकअप-बाइक की भिड़त में मासूम की गई जान, दंपती घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रविवार दोपहर बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव भिलौलिया के पास हुआ हादसा

बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के बहेटा गुंसाई मार्ग पर रविवार की दोपहर लगभग दो बजे गांव भिलौलिया के पास पिकअप और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार मासूम बच्चे की जान चली गई जबकि दंपति घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पीएम के लिए भेजा है। साथ ही घायलों को उपचार के लिए बिसौली रैफर किया है।

गांव भिलौलिया निवासी भागीरथ पुत्र नत्थूलाल अपनी पत्नी यादवती और चार साल के बेटे अमर के साथ शनिवार को अपनी ससुराल मकरंदपुर थाना वजीरगंज को बाइक से गए थे। रविवार की दोपहर करीब वह दो बजे वह वापस अपने गांव को लौट रहे थे। जैसे उनकी बाइक गांव भिलौलिया के पास पहुंचे। विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से उनकी बाइक की भिड़त हो गई। जिसमें चार वर्षीय अमर के ऊपर से पिकअप का पहिया उतर गया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि यादवती व भागीरथ गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके कुछ देर बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले मृतक मासूम का शव पोस्टमार्टम को भेजा। दंपती को बिसौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराध निरीक्षक वीके मौर्य ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे थे। पिकअप पकड़ ली गई है।

संबंधित समाचार