रामपुर : रफ्तार दो बाइक खड़ी ई-रिक्शा में घुसी, एक की मौत...चार घायल
टांडा क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में रविवार दोपहर हुई घटना
टांडा, अमृत विचार: रविवार को टांडा के मोहनपुरा में ई-रिक्शा में दो बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
उत्तराखंड के बाजपुर निवासी आशीष उर्फ गुन्नू (17) और उसका दोस्त रिंकू रामपुर आए थे। वह दोपहर को वह बाजपुर स्थित अपने घर की और वापस जा रहे थे। इस दौरान गांव मोहनपुरा के नजदीक अचानक बाइक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में जाकर घुस गई। वहीं बाइक पर सवार मुबीन, पत्नी फूल जहां, बेटा राजा हुसैन को लेकर बाइक को नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण इसी ई- रिक्शा में टकरा गए। हादसे के बाद आस पास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। उसके बाद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बाजपुर निवासी गुन्नू को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल मृतक के दोस्त रिंकू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों को भी प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। घटना में घायल युवक मुबीन ने बताया कि वह रायपुर समधा मुरादाबाद का निवासी है। गांव से अपनी पत्नी तथा 6 वर्षीय पुत्र के साथ टांडा तहसील के गांव खेड़ा गज़रौला स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। गांव मोहनपुरा के नजदीक ये हादसा हो गया। पुलिस ने बताया घटना की जानकारी मिली थी। घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के परिवार को सूचना दी है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
