Lucknow News: BJP में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की सरगर्मी के बीच योगी से मिलीं वसुंधरा राजे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: भाजपा हाईकमान से केन्द्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चाओं के बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने रविवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात योगी के सरकारी आवास पर हुई और इस दौरान वसुन्धरा राजे ने उन्हें राम दरबार की एक प्रतिमा भेंट की। इससे पूर्व वसुन्धरा राजे ने 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश का दौरा किया था जब वह महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज आयीं थीं।

हालांकि वसुंधरा राजे सिंधिया साल 2022 (29 दिसंबर) में भी योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर पहुंच कर मुलाकात कर चुकी हैं। उस दौरान वसुन्धरा राजे ने जहां उन्हें फूलों का गुलस्दस्ता भेंट किया था तो वहीं योगी ने ओडीओपी के उत्पाद उपहार के रूप में सौंपा थे। उस वक्त वसुन्धरा राजे ने इस मुलाकात की फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर साझा की थी। वहीं, इस बार की मुलाकात संबधी फोटो को स्वयं योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है।

बहरहाल योगी और वसुंधरा की ताजा मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल, वसुंधरा राजे सिंधिया वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। सियासी गलियारों में चर्चा कि उन्हें भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अटकलें हैं कि वसुंधरा राजे को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा मानसून सत्र खत्म होने तक रास्ते बंद... लखनऊ में इन मार्गों पर लागू ट्रैफिक डायवर्जन, जानें पूरा प्लान

संबंधित समाचार