मुरादाबाद : बारिश ने बिगाड़ दी सड़कों की सूरत, उखड़ी तो कहीं धंसी
मुरादाबाद, अमृत विचार। बारिश और बाढ़ ने सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। सड़क उखड़ गई है तो कहीं मुख्य सड़क धंस गई है। जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। मुरादाबाद-कांठ-हरिद्वार मुख्य मार्ग पर भी कई जगह सड़क धंसी है।
कई दिनों की बारिश व नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई आबादी व फसलों के प्रभावित होने के साथ सड़कों की सूरत भी बिगड़ गई है। कांठ रोड पर किनारे से सड़कें कट गई हैं तो कई जगह धंस रही है। इसके अलावा आशियाना, रामगंगा विहार व अन्य कई कॉलोनियों में टूटी सड़कों के गड्ढों में पानी भरने से यह और उखड़ गई है।
रामगंगा विहार में नदी की ओर से जाने वाली श्मसान घाट की सड़क भी गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य सड़क पर नदी का पानी बहने से कई जगह कटान हो गया है। लोग मुश्किल से आवाजाही कर रहे हैं। जबकि सरकार ने गड्ढामुक्त सड़कों का दावा किया था। पहले से खराब सड़कें बरसात में और उखड़ गई। जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है।
