यूपी के महराजगंज में चीनी नागरिक गिरफ्तार, भारत नेपाल सीमा पर अविगढ़ अवैध तरीके से घुसपैठ की कोशिश 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

महराजगंज। महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली इलाके में 62 वर्षीय एक चीनी नागरिक को बिना वीजा और वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नेपाल से भारत आ रहे झांग योंग को रविवार शाम सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सोनौली इलाके में नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उसके पास चीन का पासपोर्ट था, लेकिन भारत में प्रवेश के लिए वैध वीजा और दस्तावेज नहीं थे। थाना प्रभारी ने बताया कि चीनी नागरिक के पास मिला पासपोर्ट 14 नवंबर 2034 तक के लिए वैध है और उसके पास से नेपाल का पर्यटक वीजा भी मिला है जिसकी वैधता 25 जुलाई 2025 तक ही थी। 

उन्होंने बताया कि चीनी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ा है और भारत में प्रवेश करने का उसका तरीका क्या था। सिंह ने बताया कि खुफिया ब्यूरो को मामले की जानकारी दे दी गई है।

ये भी पढ़े : महराजगंज: घरेलू हिंसा से त्रस्त महिला ने तीन बच्चों के साथ जहर खाया, एक बच्चे की मौत

संबंधित समाचार