रामपुर में मुर्गियों में बर्ड फ्लू से हड़कंप, एक ही पोल्ट्री फार्म की 15 हजार मुर्गियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिलासपुर, अमृत विचार: बिलासपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सीहोर के पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है। अब तक करीब 15 हजार से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो चुकी है। एसडीएम अरुण कुमार और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेदपाल सिंह ने बताया कि रविवार शाम छह बजे मिली भोपाल की लैब में इस बात की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने मुर्गी फार्म को सील करा दिया है। साथ ही फार्म में मौजूद 15 हजार मुर्गियों को नष्ट कराया जाएगा।

ग्राम सीहोर स्थित पोल्ट्री फार्म में एक सप्ताह से लगातार मुर्गियों के मरने की शिकायत मिल रही है। एसडीएम और सीवीओ के अनुसार 15000 से अधिक मुर्गियां मर चुकी हैं। ग्रामीणों ने संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका के चलते कार्रवाई की मांग की थी। एसडीएम के आदेश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जिला स्तरीय सात सदस्य टीम जांच के लिए गठित की। मुर्गियों के नमूने जांच के लिए पहले भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट न होने पर नमूने शुक्रवार को भोपाल भेजे गए। रविवार की शाम करीब भोपाल से जांच रिपोर्ट आ गई है। मुर्गियों के मरने की वजह बर्ड फ्लू स्पष्ट हुई है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं, पोल्ट्री फार्म सील कर दिया गया है। जबकि वहां पर मुर्गी के बच्चे कहां से लाए गए थे, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

विशेषज्ञों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
सोमवार दोपहर को दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम रामपुर आएगी। जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे का निर्णय लेगी। जिले में बर्ड फ्लू को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इसके चलते नानवेज रेस्टुरेंट और मीट की दुकानदारों को अलर्ट कर दिया गया है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि बोर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पोल्ट्री फार्म सील कर दिया गया है। जबकि फार्म में काम करने वाले 20 से 25 कर्मियों को आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।

संबंधित समाचार