देशभर में अव्वल SGPGI: सिर की चोट और सड़क सुरक्षा जागरूकता में बना मिसाल , न्यूरोट्रॉमा के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के न्यूरोसर्जरी विभाग को वर्ष 2025 का राष्ट्रीय संस्थान न्यूरोट्रॉमा पुरस्कार मिला है। यह सम्मान गोवा में 8 से 10 अगस्त तक आयोजित न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया। देशभर के लगभग एक दर्जन प्रमुख संस्थानों में एसजीपीजीआई को उत्कृष्ट नैदानिक देखभाल, शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान कार्य के लिए चुना गया।

संस्थान का बच्चों में सिर की चोट और सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए गया ''सुरक्षित छज्जा सुरक्षित बच्चा'' और सड़क सुरक्षा पर आधारित जागरूकता अभियान खास चर्चा में रहा। इस मौके पर डॉ. कमलेश सिंह भैसोरा और डॉ. वेद प्रकाश मौर्या ने संस्थान का प्रतिनिधित्व किया। सम्मेलन में विभाग की रेजिडेंट डॉक्टर सृष्टि और डॉ. रूपाली ने सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार भी जीता।

एपेक्स ट्रॉमा में हो रही हर साल 4 हजार सर्जरी

संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रो आरके धीमन ने विभागाध्यक्ष प्रो अवधेश जायसवाल और एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख प्रो अरुण श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है। एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में हर साल 17,000 से अधिक मरीज आते हैं और करीब 3,500 से 4,000 सर्जरी की जाती हैं।

ये भी पढ़े : क्वीनमेरी समेत 5 बड़े अस्पताल जननी सुरक्षा का लाभ दिलाने में फिसड्डी, समीक्षा कर जिलाधिकारी ने थमाया नोटिस

 

संबंधित समाचार