लखीमपुर खीरी: सिंगाही रोड पर सड़क हादसा...रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। नगर में सोमवार को एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस मौके पर छोड़कर भाग निकला पुलिस ने बस कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

थाना निघासन क्षेत्र के गांव टपरी निवासी लवकुश (25) निघासन से काम निपटाकर बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। सिंगाही रोड स्थित अस्पताल के पास बेलरायां से लखीमपुर जा रही सीतापुर डिपो की रोडवेज बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी, जिससे लवकुश की मौके पर मौत हो गई। उसमें जान देख मौके पर एकत्र हुए लोग उसे आनन-फानन अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

उधर हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे की सूचना परिवार वालों को दी। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। परिजन बस चालक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर किसी तरह से शांत कराया। बस को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार