Bareilly : काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस के ठहराव और मार्ग में बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर- गोंडा रेल खंड पर गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी) के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा।

इसके चलते 18 अगस्त को ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। काठगोदाम से 17 अगस्त को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं होगा।

काठगोदाम से 18 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा। इस वजह से ट्रेन मनकापुर, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

रेल अफसरों के अनुसार ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम से ट्रेनों के संचालन की गति और सुरक्षा दोनों में सुधार होगा। इससे एक ही ट्रैक पर अधिक ट्रेनों का संचालन संभव होगा।

संबंधित समाचार