नेता प्रतिपक्ष के लिए अमर्यादित भाषा लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला : आराधना मिश्रा ‘मोना’

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि विधानसभा में नेता सदन का नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के लिए अमर्यादित भाषा और असम्मानजनक व्यवहार लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है। 

उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर विषय व अत्यंत दुखद है कि नेता विपक्ष ने नेता सदन के समक्ष अपने साथ गोरखपुर में हुए दुर्व्यवहार की बात रखना चाहते थे और गोरखपुर की घटना की जांच चाहते थे, लेकिन आज जिस तरह सदन के अंदर नेता विपक्ष की बात न सुनकर उनके साथ अमानवीय और असंवेदनशील रवैया अपनाया और विषय की गंभीरता को न समझ उपहास जैसा बयान दिया, यह बहुत गलत है। 

उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा का वादा की बातें करती है, पर नेता विपक्ष के साथ जिस तरह की घटना हुई, भाजपा नेताओं ने दुर्व्यवहार किया व सुरक्षा की अनदेखी हुई, यह सरकार के अहंकार को दर्शाता है। सरकार सदैव एक पार्टी की नहीं रहती, कभी हम भी सत्ता में थे आज विपक्ष में हैं। भाजपा पहले विपक्ष में थी, आज सत्ता में हैं, पर मर्यादाएं टूटनी नहीं चाहिए। सदन के किसी भी सदस्य का अपमान पूरे सदन का अपमान है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष के साथ गोरखपुर में सुरक्षा चूक व दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किया जाय। सरकार को सदन में नेता विपक्ष से औपचारिक माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु को पीएम मोदी की खास सौगात, आज मिलेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Details

संबंधित समाचार