पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र समेत तीन पर जानलेवा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एक गंभीर रूप से घायल, आरोपियों पर लूट और जातिसूचक गालियों के आरोप

बाराबंकी, अमृत विचार : कोतवाली नगर क्षेत्र के विकास भवन के पास शनिवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने दिवंगत पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र समेत तीन युवकों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने मारपीट के दौरान जातिसूचक गालियां दीं और एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही चेन व मोबाइल फोन भी लूट लिया।

पीड़ित अरुण प्रताप सिंह रावत, निवासी शांतिपुरम, पुत्र स्व. रामनरेश रावत (पूर्व विधायक), ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 अगस्त की रात करीब 10 बजे पुलकित त्रिवेदी, निवासी आज़ाद नगर, ने उन्हें चौहान गेस्ट हाउस बुलाया। कहासुनी के बाद अरुण अपने साथियों संग लौट रहे थे, तभी विकास भवन के पास तीन गाड़ियों में सवार पुलकित त्रिवेदी, अमन चौहान, अंकुश चौहान, अमन वर्मा और अन्य लोग पहुंचे और कट्टे के बट, लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आए सर्वेश कुमार के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसे बेहोश कर दिया गया, जबकि दिवाकर सिंह को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटकर उसकी चेन छीन ली गई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों की जान बचाई। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-सरयू का जलस्तर स्थिर, 475 परिवार अब भी बाढ़ की चपेट में

संबंधित समाचार