ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ा BJP MLC का बेटा, सड़क पर तू-तड़ाक करते आया नजर, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जहां सत्ता का रौब सड़क पर साफ दिखाई दिया। ये वीडियो बीजेपी एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश का है, जिसमें वो ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं।

मामला हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली चौराहे का है। यहां चौधरी तपेश ने अपनी स्कॉर्पियो कार को हाईवे पर सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ा कर दिया, जिससे जाम लग गया। जब ट्रैफिक सिपाही एसपी सिंह ने गाड़ी हटाने को कहा, तो एमएलसी के बेटे भड़क गए। उन्हें उनकी शान में मुस्ताखी नजर आने लगी और सिपाही को बोले, "चल हट, भाग यहां से।"  कार पर 'विधायक' लिखा हुआ साफ देखा जा सकता है और बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ है। विधायक के बेटे के साथ ही एक गनर भी मौजूद था।

वीडियो में सिपाही को यह कहते सुना जा सकता है कि "आप अपने पिता का नाम बदनाम कर रहे हैं। सड़क पर जाम लगा रहे हैं और ऊपर से बदतमीजी कर रहे हैं।" दोनों के बीच करीब 3-4 मिनट तक तीखी नोक-झोंक चलती रही, लेकिन बेटे की अकड़ कम नहीं हुई इस दौरान सड़क पर कई गाड़ियां फंसी रहीं और लोग हॉर्न बजाते रहे। वीडियो में चौधरी तपेश सिपाही को धमकी देते हुए "देख लेने" की बात भी कहते दिखे।

अन्य पुलिसकर्मियों ने भी एमएलसी के बेटे को समझाने की कोशिश की, लेकिन कहासुनी जारी रही। यह घटना सत्ता के दुरुपयोग का एक और उदाहरण बनकर सामने आई है। इस मामले को सोशल मीडिया पर BJP MLC और उनके बेटे को काफी नकारात्मकता का सामना करना पड़ रहा है। लोग इस व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः UP NEWS: इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए खुशखबरी... इस साल भी फीस में नहीं होगी वृद्धि, शासन ने जारी किए निर्देश  

संबंधित समाचार