UP NEWS: इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए खुशखबरी... इस साल भी फीस में नहीं होगी वृद्धि, शासन ने जारी किए निर्देश
लखनऊ, अमृच विचारः उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। शासन ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए फीस में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे नए प्रवेश लेने वाले छात्रों को आर्थिक राहत मिलेगी।
मानक शुल्क में कोई बदलाव नहीं
प्राविधिक शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि निजी क्षेत्र के डिग्री, डिप्लोमा और सहायता प्राप्त डिप्लोमा इंजीनियरिंग संस्थानों में पाठ्यक्रमों के लिए मानक शुल्क को पिछले वर्षों की तरह ही रखा जाएगा। विभाग का मानना है कि फीस वृद्धि से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्र-छात्राओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, इसलिए इस निर्णय को जनहित में लिया गया है।
प्रवेश और फीस नियमन समिति को निर्देश
विभाग के संयुक्त सचिव प्रभाकर मिश्र ने प्रवेश और फीस नियमन समिति को पत्र लिखकर मानक शुल्क को यथावत रखने के निर्देश दिए हैं। समिति को इस आदेश के अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि पिछले चार वर्षों से फीस में कोई वृद्धि नहीं की गई है और इस बार भी छात्रों के हित में यह निर्णय लिया गया है।
नए छात्रों के लिए राहत
वर्तमान में इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा संस्थानों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। फीस में वृद्धि न होने का यह फैसला नए छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। सरकारी संस्थानों में भी शुल्क को यथावत रखने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। यह कदम छात्रों और उनके परिवारों के लिए आर्थिक बोझ को कम करने में मददगार साबित होगा।
यह भी पढ़ेंः सद्भाव बिगाड़ने के मामलों में जरूरत पड़ने पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए: मायावती
