पीलीभीत: रक्षाबंधन पर मायके आई विवाहिता ने की खुदकुशी, चाचा के घर में फंदे से लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बीसलपुर, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर पति के साथ मायके आई विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। उसका शव अपने चाचा के मकान में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम खनंका निवासी कढ़ेर पुत्र जसवंत ने बताया कि उनकी पुत्री सुरजला (25) की शादी करीब सवा साल पहले शाहजहांपुर जनपद के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम ऐंठापुर निवासी विमल कुमार पुत्र राममूर्ति से हुई थी। सुरजला रक्षाबधन पर अपने पति के साथ मायके ग्राम खनंका उचसिया आई थी। पत्नी को छोड़ने के बाद पति अपने घर वापस चला गया। मंगलवार को सुरजला अपने चाचा जगदीश के घर पर गई और वहीं पर कमरे की छत्त पर लगी बल्ली के सहारे दुपट्टे से फंदा बनाकर लटक गई। 

दोपहर में जब परिवार के लोगों की नजर फंदे से लटकते शव पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए।  परिवार में चीखपुकार मच गई। बेटी के खुदकुशी करने की सूचना पिता ने पुलिस को दी। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। हालांकि खुदकुशी की वजह को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी जा सकी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

संबंधित समाचार